Skip to main content

Posts

Saraswati Puja Event By WCC

Find All Updates Regarding Saraswati Puja Event  Event 1 : Yearly Competition 2017-18. Click on link to submit your detail :  https://goo.gl/forms/8TosVYLQwxdOY8qC2
Recent posts

जानिए SPS प्रश्नों का प्रारूप कैसा होगा।

वर्ष- २०१८ के सरस्वती पूजा स्पेशल वार्षिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए वर्ग 4 से 7 तक पूरा प्रश्नपत्रों का 4 सेट्स हैं। इनमें से Set - A, और Set - B में 30 प्रश्न अलग-अलग हैं, बाकि बचे 20 प्रश्न मेल खाते हैं, पर दोनों प्रश्नपत्रों में कुल प्रश्नों का क्रमांक सुरक्षा की दृष्टि से मेल नही खाते हैं।                   एवं Set - A1 के प्रश्न Set - A से मेल तो खाते हैं पर इनका क्रमांक बदल दिया गया हैं।                   इसी प्रकार Set - B1 के प्रश्न Set - B से मिलते हैं पर दोनों प्रश्नपत्रों के प्रश्नों का क्रम स्थान आपस में मेल नही खाते हैं। कुल मिलाकर वर्ग चतुर्थ से वर्ग सप्तम तक के परीक्षार्थियों के लिए चार सेट्स में प्रश्नपत्र तैयार किये जा चुके हैं जिनका प्रश्न क्रमांक आपस में बिल्कुल भी मेल नहीं खाते हैं, और प्रश्नों के विकल्प का क्रमांक भी आपस में मेल नहीं खाते हैं।                                 प्रश्नपत्रों का प्रारूप इसप्रकार इसलिए बनाया गया हैं क्योकि परीक्षा के समय स्पेस कम रहने के कारण परीक्षार्थियों को आपस में नजदीक-नजदीक बैठाया जाता हैं। इसलिए इस प्रकार के प्रारूप स

सरस्वती पूजा समारोह- २०१८ का फिता काटकर उद्घाटन कौन करेंगे?

फीता काटकर सरस्वती पूजा समारोह- २०१८ का उदघाटन करने वालों का नाम जिनका आप सुझाव देना चाहते हैं उनके लिए :- पहली शर्त ये हैं कि वो उम्रदराज व्यक्ति हो। दूसरी शर्त - वो पिछले एक वर्ष से दरियापुर गाँव में ही रह रहे हो। तीसरी शर्त - वो कभी किसी चुनाव में भाग नही लिए हो। चौथी शर्त - वो कभी किसी सामाजिक बुराई से सम्बंधित कोई मामले का आरोपी ना हो। पाँचवा और अंतिम शर्त ये हैं कि-  चलने-बुलने में सक्षम हो। ************************************ नोट:- इन सभी शर्तों का पालन करते हुए जिन्हें सबसे अधिक वोट मिलेंगे वही रिवन काटने के हकदार होंगे। ************************************ तो वोट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://goo.gl/forms/x5cEAYxJMjeY3NCv1

Saraswati Puja Ribbon Cutting Ceremony 2017-18

Suggestion regarding who will be a best suit for ribbon cutting ceremony, suggestion are welcomed to decide the right person. Selection of person involves : 1. selecting 3 or 4 persons according to suggestion. 2. Polling and then person with maximum vote will be eligible for ribbon cutting ceremony. Click on link to submit your suggestion : https://goo.gl/forms/x5cEAYxJMjeY3NCv1 Note : Your identity will not be revealed, even to blog owner and author.